भोपाल। प्रदेश में पिछले 6 माह से कोरोना संक्रमण की वजह से सभी चीजें मानों थम सी गई थी. हर आदमी संक्रमण से बचने के लिए घर में कैद था, लेकिन इस संकट काल के दौरान भी उन लम्हों को अपने कैमरों में विभिन्न लोगों ने कैच किया है, ऐसे ही शौकिया लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए राजधानी के मानस भवन में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका सीएम शिवराज ने शुभारंभ किया.
सीएम ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ इस दौरान अच्छी फोटोग्राफी करने के लिए कई लोगों का सीएम ने सम्मान भी किया है. मानस भवन में आयोजित कोविड-19 पर आधारित यह फोटो प्रतियोगिता दो माह पहले शुरू की गई थी. उस समय प्रदेश में लॉकडाउन भी धीरे-धीरे खुल रहा था, इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लोगों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड-19 के संकट में छायाकारों की रचनात्मक भूमिका इस प्रदर्शनी में दिखाई दे रही है.
प्रदर्शनी में लगाई गई फोटो सीएम ने कहा कि कई तस्वीरें कोरोना काल की कहानी व्यक्त कर रही हैं. निश्चित रूप से यह संकट का समय आया है और यह जल्द ही चला जाएगा, लेकिन जिन विषम परिस्थितियों से लोगों को रूबरू होना पड़ा है. उसकी गवाह केवल यह तस्वीर है. निश्चित ही यह एक अभिनव प्रयास है, प्रदेश भर के कई लोगों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और प्रदेश के कई जिलों के लॉकडाउन के समय के दृश्य और उसके बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने के दृश्य देखते ही बनते हैं. यह सचमुच एक यादगार फोटोग्राफी है, जो हमेशा लोगों के जहन में जिंदा रहेगी.
सीएम ने फोटो कॉन्टेस्ट के पहले विजेता सुमित इंदौर को 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की. दूसरा पुरस्कार (15 हजार रुपये), दीपक जैन इंदौर और तीसरा पुरस्कार (11 हजार रुपये) शाकिर सिद्दिकी इंदौर को प्रदान किया. प्रदेश स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले आरसी साहू का कहना है कि जिन परिस्थितियों से प्रदेश के लोग गुजर रहे थे, उसे कैमरा में कैद करना अपने आप में ही एक नया प्रयास था.