मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj ने जेपी नड्डा को MP आने का दिया न्योता, वित्त मंत्री सीतारमण से मिलकर मांगा पुराना पैसा - MP BJP Mahasammelan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिन दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष को प्रदेश आने का न्योता तो वित्त मंत्री से रुकी हुई राशि प्रदेश को देने की मांग की.CM Shivraj invites JP Nadda to come to MP,MP BJP Mahasammelan,MP BJP Mahasammelan

CM met JP Nadda
सीएम ने जेपी नड्डा से मुलाकात की

By

Published : Aug 31, 2022, 6:45 AM IST

भोपाल।बीजेपी ने मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय में 7 सीटें गंवाने के बाद भी पार्टी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोबारा भोपाल आने वाले हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया है. उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है. प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों का महासम्मेलन होने वाला है, जिसकी तैयारियों में बीजेपी जुट रही है. यह सम्मेलन भी पार्टी का मेगा सम्मेलन होगा और यहां भी बीजेपी जेपी नड्डा का फिर एतिहासिक स्वागत करने की तैयारी में है.


सीएम ने मुलाकात के बाद ट्वीट भी किया और उसमें कहा कि जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश आने की स्वीकृति दे दी है. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी जबलपुर जो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की ससुराल है, वो नगर निगम हार गए.

शिवराज सिंह ने अध्यक्ष को प्रदेश संगठन और सरकार के कामकाज का दिया ब्यौरा

17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले अभियान के दोनों चरण, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत सेचुरेशन करने की कार्ययोजना बताई. प्रदेश में आगामी दिनों में दो-दो मंत्रियों का समूह बनाकर उनके नियमित दौरे तैयार कर जिलों में चल रहे जनकल्याण और विकास के कार्यों की समीक्षा,प्रबुद्धजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन,जन समस्याओं के निराकरण की बैठकें,गरीब बस्तियों में संपर्क,संवाद की योजना की जानकारी दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रुकी हुई राशि को देने की मांग की सीएम शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कोरोना काल में राजस्व में आई कमी के साथ जो केंद्र की रुकी हुई राशि है उसे प्रदेश को देने की मांग की है. सीएम ने गुजारिश की मध्यप्रदेश को राशि मिल जाती है तो रुकी हुई परियोजनाएं चालू की जा सकेंगी.

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान बोले- बीजेपी बहुमत से सत्ता में लौटी तो देश में नहीं होंगे चुनाव



निर्मला सीतारमन ने शिवराज के वित्तीय प्रबंधन की तारीफ की

मध्य प्रदेश विभिन्न वित्तीय मापदंडों जैसे कि ऋण से जीएसडीपी अनुपात, ब्याज से राजस्व प्राप्ति अनुपात और राजकोषीय घाटे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यह राजस्व संसाधन जुटाने में भी अग्रणी राज्यों में से एक है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने अपने पूंजीगत व्यय में एक बड़ी छलांग लगाई है, जो 2016-17 से 2020-21 की अवधि के दौरान लगभग 31,000 करोड़ के स्तर से 2021-22 में लगभग 44,000 करोड़ हो गया है. यह क्वांटम जंप राज्य के आर्थिक उत्पादन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री से फिर दोहराया कि 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश अपने हिस्से का योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए पूंजीगत व्यय में पर्याप्त वृद्धि की आवश्यकता है.CM Shivraj invites JP Nadda to come to MP,MP BJP Mahasammelan,MP BJP Mahasammelan

ABOUT THE AUTHOR

...view details