मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस के मनमाने किराए पर लगेगी रोक, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश - शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश में एंबुलेंस संचालकों की मनमाने के खिलाफ सरकार सख्ती के मूड में है. सीएम ने एंबुलेंस का किराया तय करने के निर्देश दिए हैं.

cm-shivraj-instructs-to-stop-the-arbitrary-rent-of-ambulance
एंबुलेंस के मनमाने किराए पर लगेगी रोक, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

By

Published : May 4, 2021, 10:56 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों से मनमाना किराया वसूलने के शिकायतों के बाद सरकार एक्शन में है. कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार एंबुलेंस का किराया तय करेगी और सरकार इसके लिए नीति बनाएगी. सीएम ने कहा कि जो लोग आपदा में एंबुलेंस का ज्यादा किराया ले रहे हैं उनके खिलाफ शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई होगी.

गलत जानकारी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

मंत्रियों के साथ हुई कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों पर भी सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने 5 मई से शुरू होने वाले 18+ वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर जाने की अपील लोगों से की है. सीएम ने कहा कि आपके पंजीयन होने के बाद एसएमएस आपके पास आता है तभी आप सेंटर जाएं.

कोरोना काल में 'संबल' बनी संबल योजना, हितग्राहियों के खातों में डाले गये 379 करोड़ रुपए

अस्पताल से अलग खोले जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर

इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता को असुविधा और संक्रमण से बचाने के लिए अस्पतालों से अलग वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए लोग किसी भी तरह के भ्रम में ना आए, सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. साथ ही गृह मंत्री ने जनता से अपील की है कि वो वैक्सीनेशन के लिए फालतू की भीड़ ना लगाएं अपना नंबर आने पर ही वैक्सीनेशन कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details