भोपाल।चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया है. अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार मानदेय दिया जाएगा जबकि मिनी आंगनबाड़ी में कार्यकर्ताओं को 6500 मानदेय दिया जाएगा. उसके साथ ही एक हज़ार लाडली बहना का अलग से दिया जाएगा. यह सभी घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में की. भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रदेश को से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबह से ही जुटना शुरू हो गई थी. यह मुख्य रूप से अपने मानदेय और परमानेंट किए जाने की मांग कर रही थी. इन्हीं मांगों को लेकर यह सभी कई समय से सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करती आई हैं. ऐसे में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनके लिए कई घोषणाएं की है.
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए घोषणा: शिवराज ने कहा कि हमने सिर्फ आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय का ही ध्यान नहीं रखा है. उनके रिटायर होने पर हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सवा लाख रुपय एक मुश्त दिया जाएगा. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका को एक लाख रुपय दिया जाएगा. तो कार्यकर्ता सहायिका का पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा. पदोन्नति का 50 परसेंट का काम पहले ही कर दिया गया है. इधर शिवराज ने आंगनबाड़ी सहायिका के पदों का आरक्षण भी बढ़ा दिया है. पहले जहां 25% यह आरक्षण था वहीं इसे बढ़ाकर अब 50% कर दिया गया है. शिवराज ने कहा कि हम सहायिका के पद बढ़ाने का आरक्षण बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने जा रहे है.