भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसका शुभारंम किया. तीन दिन तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई है. जहां मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम सहित पत्रकारिता में डिजिटल योगदान के महत्व के बारे में बताया. सीएम ने सरकारी उपलब्धि बताते हुए कहा कि किस तरह डिजिटल माध्यम से सरकार ने जनहित के कार्यों को स्मार्ट बनाया है.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता के छात्रों को न्यूज सेंस सहित लेखन को प्रभावी बनाने की बात कही, साथ ही यूनिवर्सिटी के डिजिटल कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने एक छोटे से बच्चे का उदाहरण देकर बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खिलौने के रिव्यू वीडियो डालकर रेहान नाम के लड़के ने 200 करोड़ रुपए की साल भर में कमाई की, ऐसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जहां से एक अच्छे व्यापार की शुरुआत की जा सकती है. उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में मीडिया के योगदान को भी याद किया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी के बारे में बताया कि वह 'मेरे गांव के नजदीक ही बाबई गांव में रहते थे.
कोरोना ने डिजिटल माध्यमों का बताया महत्व