भोपाल।मध्यप्रदेश का नया भवन दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र खटीक सहित सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा. सीएम ने कहा हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
भवन दर्शाता है एमपी कर रहा विकास: लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का नया भवन यह दर्शाता है कि हमारा एमपी तेजी विकास कर रहा है. यह केवल भवन नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश की जनता की भावनाएं और आकांक्षाएं है. सीएम ने कहा जो पुराना भवन था, उसको जोड़कर नया भवन बनाने की कोशिश की थी, आधुनिक सुविधाएं भी पुराने भवन में नहीं थी. बहुत ही सीमित स्थान पुराने भवन में था. इसलिए हर बातों को ध्यान में रखकर एक नए भवन की जरूरत थी, जो बनकर तैयार हुआ है. इस दौरान सीएम ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी आभार जताया है. सीएम ने बताया कि इस क्षेत्र में भवन बनाने के लिए जमीन उन्होंने ही उपलब्ध कराई थी, क्योंकि तब उनके अधिकार क्षेत्र में यह था. सीएम ने कहा यह भवन केंद्र व राज्य के बीच सह अस्तित्व के भाव को और मजबूत करने का कार्य करेगा.