मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में बनकर तैयार हुआ आलीशान मध्यप्रदेश भवन, CM शिवराज ने किया लोकार्पण - madhya pradesh bhavan in delhi

देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण किया है. इस दौरान बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे.

madhya pradesh bhavan
मध्यप्रदेश भवन

By

Published : Feb 3, 2023, 3:04 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश का नया भवन दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र खटीक सहित सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा. सीएम ने कहा हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

भवन दर्शाता है एमपी कर रहा विकास: लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का नया भवन यह दर्शाता है कि हमारा एमपी तेजी विकास कर रहा है. यह केवल भवन नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश की जनता की भावनाएं और आकांक्षाएं है. सीएम ने कहा जो पुराना भवन था, उसको जोड़कर नया भवन बनाने की कोशिश की थी, आधुनिक सुविधाएं भी पुराने भवन में नहीं थी. बहुत ही सीमित स्थान पुराने भवन में था. इसलिए हर बातों को ध्यान में रखकर एक नए भवन की जरूरत थी, जो बनकर तैयार हुआ है. इस दौरान सीएम ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी आभार जताया है. सीएम ने बताया कि इस क्षेत्र में भवन बनाने के लिए जमीन उन्होंने ही उपलब्ध कराई थी, क्योंकि तब उनके अधिकार क्षेत्र में यह था. सीएम ने कहा यह भवन केंद्र व राज्य के बीच सह अस्तित्व के भाव को और मजबूत करने का कार्य करेगा.

दिल्ली में बने मध्यप्रदेश भवन का CM शिवराज आज करेंगे लोकार्पण, नए तेवर के साथ होगी कैबिनेट मीटिंग

कमलनाथ ने रखी थी आधारशिला: बता दें कि मध्य प्रदेश भवन की आधारशिला पूर्व सीएम कमलनाथ ने 2019 में रखी थी. 3 साल के बाद भवन बनकर तैयार हुआ है. यह भवन लग्जरी सुविधाओं से लैस है. भवन में आधुनिक सुविधाओं जिसमें शासकीय बैठकें और बिजनेस मीट जैसे कार्यक्रम किये जा सकते हैं. यह भवन दिल्ली के चाणक्यपुरी में 150 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ एकड़ में बनाया गया है. भवन में कुल 104 कमरे हैं, साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया गया है. यह भवन देखने में किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इसके अलावा इस भवन में मीटिंग हाल, कन्वेंशन हॉल और एक भोजनालय की भी सुविधा है.

एमपी की संस्कृति और आस्था की मिलेगी:झलक भवन में मध्यप्रदेश के जीवन मूल्यों, परम्पराओं, आस्थाओं, स्थापत्य कला, प्राकृतिक सुदंरता और महापुरूषों के आदर्शों की जानकारी देखने मिलेगी. भवन 6 मंजिला है, प्रत्येक फ्लोर पर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाया गया है. भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा ही नजर आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details