भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में आगामी तीन सालों में 10 हजार पूर्ण विकसित स्कूल खोले जाने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गांव के बच्चों को बस से स्कूल आने-जाने की सुविधा मिलेगी. जहां उन्हें पूर्व रूप से आधुनिक शिक्षा मिलेगी.
145 शैक्षणिक भवनों का लोकार्पण 145 शैक्षणिक भवनों का लोकार्पण
राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित 145 शैक्षणिक भवनों का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर जगह गुणवत्ता वाली शिक्षा देना संभव नहीं है, ऐसे में हर जिले में अगर एक पूर्ण विकसित स्कूल बनाया जाए, तो बच्चों के हित में बेहतर होगा. इसमें शिक्षकों के आवास से लेकर खेल मैदान, पक्का भवन, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
प्राचार्यों और अभिभावकों से की चर्चा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के शासकीय स्कूलों के अभिभावकों और प्राचार्य से भी बात की, जिसमें भोपाल के कोलार स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षकों ने बताया कि उनके स्कूल में 700 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इस स्कूल में कमरे केवल चार हैं. ऐसे में बच्चों को पढ़ने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ये स्कूल प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के क्षेत्र में आता है.
ये भी पढ़ें-कमलनाथ को जतानी पड़ रही जवानी, इससे बुजुर्ग होने का अंदाजा लगाया जा सकता है- नरोत्तम मिश्रा
मुख्यमंत्री शिवराज ने स्कूल के लिए नई बिल्डिंग बनाने का ऐलान भी किया है. साथ ही उमरिया और शाजापुर जिले के जनप्रतिनिधियों से भी बात की. इस मौके पर उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के लोकार्पण होने वाले 13 कन्या शिक्षा परिसर में जनजातीय वर्ग के 6370 बालिकाओं और तीन छात्रावास भवनों में 150 छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की.