भोपाल। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सत्ता और संगठन के काम की समीक्षा और मंथन के बाद शिवराज सिंह ने बुधवार शाम को मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक में cm शिवराज मंत्रियों से उनके प्लान और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा और वन-टू-वन करेंगे. सभी मंत्रियों इस बैठक में शामिल होने का संंदेश दे दिया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कमजोर परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं.
सीएम ने बुलाई मंत्रियों की अहम बैठक कुछ मंत्रियों के फीडबैक से संतुष्ट नहीं है संगठन:माना जा रहा है कि कुछमंत्रियों के जनता और कार्यकर्ताओं से संपर्क को लेकर मिले फीडबैक से बीजेपी संगठन संतुष्ट नहीं है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में इसको लेकर पार्टी नेताओं ने अलग-अलग स्थानों की जानकारी के आधार पर मंत्रियों के कामकाज में कसावट लाने के लिए कहा है. बुधवार शाम होने वाली इस बैठक में सीएम संगठन से मिला फीडबैक भी मंत्रियों से साझा करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान खराब परफॉरमेंस वाले मंत्रियों के साथ वन टू वन करेंगे.
मंत्रियों को लेकर सामने आई कार्यकर्ताओं की नाराजगी:संगठन की ओर से शिवराज सरकार के कुछ मंत्रियों के रवैये को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी की जानकारी मिली है. मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में प्रवास न होने से जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में रुकावटें आ रही हैं. इन सभी तथ्यों पर कोर कमेटी में योजनाओं के क्रियान्वयन पर पड़ने वाले असर को लेकर भी चर्चा हुई थी. बैठक में मंत्रियों के कामकाज और लापरवाही का मसला भी उठा था साथ ही कुछ मंत्रियों के फील्ड में इनएक्टिव रहने की शिकायतें भी मिलीं थीं.
Shivraj Cabinet Decisions: MP में MDTRI वाला दूसरा जिला बना दतिया, छात्रवृत्ति योजना में संशोधन से छात्रों को राहत
अधिकारियों की भी बैठक बुलाई:मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को बीजेपी दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था. सूत्रों का कहना है इस संबंध में संबंधित अफसरों की बैठक भी बुलाई गई है. बैठक में प्रदेश में खाद की उपलब्धता के बावजूद वितरण में क्यों दिक्कत आ रही है इसपर भी चर्चा की जाएगी. सूत्रों का कहना है 9.30 बजे कृषि, सहकारिता, मार्कफेड के अधिकारियों की बैठक में सीएम किसानों को खाद मिलने में हो रही परेशानी पर भी चर्चा कर सकते हैं.