भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने UPSC में चयनित होने वाले मध्य प्रदेश के युवाओं का सम्मान किया. सफलता के मंत्र नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने अफसर बनने जा रहे युवाओं को नसीहत दी. सीएम ने कहा कि सिविल सर्विसेज का एग्जाम धन कमाने के लिए नहीं, जनता की सेवा करने के लिए हो.
UPSC चयनित युवाओं को सीएम ने किया सम्मानित चयनित युवाओं को सीएम ने दी नसीहत
अफसर बनने जा रहे युवाओं से बात करते हुए सीएम ने कहा कि "15 साल से सीएम हूं इस दौरान कई आईएएस के साथ मैंने काम किया है. ऐसे में तीन तरह के अफसर होते हैं, एक जो काम करते हैं. दूसरे जो नियम बता कर काम अटकाते हैं और तीसरे समाधान खोजकर रास्ता निकालते हैं." सीएम ने युवाओं से कहा कि आपको तीसरे तरह का अफसर बनना है. इस दौरान एमपी से चयनित सभी 38 युवाओं का सम्मान किया गया.
UPSC चयनित युवाओं को सीएम ने किया सम्मानित सबसे ज्यादा एमपी से चयनित हुए छात्र
कार्यक्रम में UPSC में मध्य प्रदेश से चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया. सीएम शिवराज ने सभी का श्रीफल देकर सम्मान किया. सीएम शिवराज ने कहा कि यूपीएससी में इस बार मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा 38 छात्रों का चयन हुआ है, यह मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. शिवराज ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य तय करना जरूरी है. मनुष्य जो सोचता है वैसा बन जाता है. लक्ष्य का रोडमेप बनाओ, सफलता मिलेगी, कई क्षेत्र खुले है, करने वालों के लिए कमी नहीं है.
सावरकर पर विवाद: पोते रंजीत का औवेसी को जवाब, 5 हजार साल पुराने इतिहास का कोई एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता
मनपसंद की चीजों को छोड़ना ही तपस्या है
सीएम शिवराज ने यूपीएससी चयनित युवाओं से बात करते हुए कहा कि "परीक्षा की तैयारी के लिए मनपसंद चीजों को छोड़ना ही तपस्या है. मध्य प्रदेश में बुच जैसे अफसर रहे हैं, जिन्हें लोग आज भी जानते है. आप भी नियम के साथ चलो. मगर उसमें भी रास्ता निकालों. आज भी कई ऐसे लोग हैं जो अभावों में जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए ही हमारी योजनाए बनती है.