भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले की बरसी पर दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है. वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं. सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस के डीएनए की जांच होनी चाहिए. पुलवामा हमले की बरसी पर दिया गया बयान इंटेलीजेंस फेलुअर नहीं, बल्कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जांच होनी चाहिए.
कांग्रेस के डीएनए की जांच हो :सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि वे देश और सेना के खिलाफ इस प्रकार की बातें लगातार बोल रहे हैं. दिग्विजय सिंह के दिमाग में आखिर इस तरह की बातें डालता कौन है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इस मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी को भी जवाब देना चाहिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए की जांच होनी चाहिए. क्योंकि भारत जोड़ने के नाम पर भारत तोड़ने वालों के साथ पदयात्रा में कांग्रेस नेता घूमते हैं. यह अजूबा है कि एक पार्टी का नेता लगातार सेना की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है और पार्टी खामोश होकर देख रही है. दिग्विजय सिंह हमेशा पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.