मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pulwama Controversy: पुलवामा हमले पर ट्वीट से भड़के CM शिवराज, बोले- दिग्विजय सिंह का दिमाग हुआ फेल - दिग्विजय सिंह का दिमाग फेल

पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर सियासी घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर करारा वार करते हुए कहा कि ये हमेशा पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. इनका दिमाग फेल हो गया है. लगातार इस प्रकार के राष्ट्रविरोधी बयान दिए जा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.

CM Shivraj and  Narottam Mishra furious on Digvijay
पुलवामा हमले पर ट्वीट से भड़के सीएम शिवराज व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 14, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 1:49 PM IST

पुलवामा हमले पर ट्वीट से भड़के सीएम शिवराज व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले की बरसी पर दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है. वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं. सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस के डीएनए की जांच होनी चाहिए. पुलवामा हमले की बरसी पर दिया गया बयान इंटेलीजेंस फेलुअर नहीं, बल्कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस के डीएनए की जांच हो :सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि वे देश और सेना के खिलाफ इस प्रकार की बातें लगातार बोल रहे हैं. दिग्विजय सिंह के दिमाग में आखिर इस तरह की बातें डालता कौन है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इस मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी को भी जवाब देना चाहिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए की जांच होनी चाहिए. क्योंकि भारत जोड़ने के नाम पर भारत तोड़ने वालों के साथ पदयात्रा में कांग्रेस नेता घूमते हैं. यह अजूबा है कि एक पार्टी का नेता लगातार सेना की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है और पार्टी खामोश होकर देख रही है. दिग्विजय सिंह हमेशा पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.

सीएम शिवराज का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, बोले- कांग्रेस का DNA पाकिस्तान परस्ती का है

सेना पर सवाल उठाना दिग्विजय सिंह की आदत :वहीं, दिग्विजय सिंह के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार किया है. गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह का ट्वीट देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे आईएसआई ने किया हो. भारत मां के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वालों पर तंज कसने से भी कांग्रेस नेता नहीं चूक रहे हैं. लगता है कांग्रेस नेताओं की आदत हो गई है कि वे सेना को लेकर इस तरह के बयान दें, ताकि उनका मनोबल गिराया जा सके. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंटेलिजेंस फेलुअर की वजह से पुलवामा हमला हुआ और इतने शहीदों की जान गई. पुलवामा में आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए हैं.

Last Updated : Feb 14, 2023, 1:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details