भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर और सीएमएचओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान सीएम शिवराज ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि ज़िलों में संक्रमण ना फैले. इसके लिए कलेक्टर सभी प्रयास करें. साथ ही सभी कलेक्टरों को यह निर्देश भी दिए हैं कि 3 मई के बाद के हालातों के संबंधों को लेकर 1 मई तक सभी अपनी-अपनी रिपोर्ट दें.
इस दौरान सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में सभी संक्रमण क्षेत्र पूरी तरह से सील होने चाहिए, साथ ही जिन क्षेत्रों में अब कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है. उन्हें संक्रमण मुक्त किए जाने के संबंध में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाए.