मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - मध्यप्रदेश समाचार

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. अधिकारियों को कोरोना की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 31, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:27 AM IST

भोपाल।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे मेंसीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी कमिश्नर से कोरोना की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री चौहान ने संभाग स्तर पर रोगियों के लिए बेड संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.


उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब एक तिहाई जिलों में संक्रमण के ज्यादा मामले हैं. ऐसे जिलों के संभागीय मुख्यालय पर जरूरी उपचार प्रबंध सुनिश्चित किया जाए. साथ ही संभागीय आयुक्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें. इसके साथ ही वैक्सीनेशन की गति भी तेज की जाए. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 29 मार्च तक 32 लाख 35 हजार नागरिक वैक्सीन की डोस लगवा चुके हैं.

प्रभारी अधिकारी करें दौरा
मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने प्रभार के जिलों में कोरोना की स्थिति पर नजर रखें. उन्होंने कहा, उपचार और आइसोलेशन के प्रबंध, जन-जागरूकता और वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा भी की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्रतिदिन कोरोना की जिलेवार समीक्षा की जा रही है.

लॉकडाउन संक्रमण पर रोक लगाने में सहयोगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग का कार्य जारी रखा जाए. प्रदेश में अधिक संक्रमण वाले नगरों में सीमित लॉकडाउन की व्यवस्था लागू रहेगी. बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण से पॉजिटिव केस भी कम हो रहे हैं. इसलिए सीमित लॉकडाउन की व्यवस्था जिन स्थानों पर आवश्यक है वहां, जारी रखी जाएगी. कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही अन्य आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे.

अच्छे प्रयासों को अन्य जिले अपनाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा जिन जिलों ने जागरूकता से कोरोना पर काबू पाया गया है, अन्य जिलों में भी इसका प्रयोग होना चाहिए. बैठक में बताया गया कि खंडवा में रेलवे प्रशासन के सहयोग से संक्रमण के नियंत्रण में सफलता मिली है. स्व-सहायता समूहों का सहयोग भी लिया जा रहा है. इसी तरह गुना और बुरहानपुर में संक्रमण को नियंत्रित करने में अच्छी सफलता मिली है. मुख्यमंत्री ने इन जिलों की तर्ज पर अन्य जिलों में संक्रमण पर रोक के प्रयास किए जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बेकाबू होता कोरोना, जानिए प्रदेश में अस्पतालों के हालात

प्रदेश में सोमवार को मिले 2323 मामले
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सोमवार को 2323 पॉजिटिव केस मिले हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव केस 965 हैं. वहीं, कुल 9 मृत्यु रिकॉर्ड हुई हैं. प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 8.2 प्रतिशत है. यह औसत गत 7 दिवस के आधार पर निकाला जाता है. प्रदेश के दो प्रमुख नगरों की चर्चा करें, तो इंदौर में प्रदेश के कुल प्रकरणों का 28% और भोपाल में 21% है. प्रदेश के सात जिलों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, खरगौन, बैतूल और ग्वालियर में 50 से अधिक नए केस प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. इसी तरह जिन 11 जिलों में बीस से अधिक केस रोजाना सामने आ रहे हैं, उनमें बड़वानी, विदिशा, देवास, सागर, उज्जैन, खण्डवा, छिन्दवाड़ा, सीहोर, शाजापुर, धार और राजगढ़ शामिल हैं.

वैक्सीनेशन में तेजी
प्रदेश में वैक्सीन के पर्याप्त डोस उपलब्ध हैं. अब तक 32 लाख 35 हजार नागरिकों को वैक्सीन लग चुकी है. बीते 27 मार्च को 1.1 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. इससे पहले 20 मार्च को सर्वाधिक 3 लाख 57 हजार 500 लोगों को वैक्सीन लगी थी. आने वाले तीन दिवस में प्रदेश के चार लाख नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की अनुमानित जनसंख्या 71 लाख है. इनमें से 24 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की फस्ट डोस लग चुकी है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details