मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 210 घंटे तक की कोरोना की समीक्षा बैठक: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - Corona Review

मध्यप्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए सरकार जुटी हुई है. इसके लिए 1 जुलाई से कोरोना किल अभियान शुरू किया जाएगा. इस संबध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है. साथ ही कहा कि लोग कल्पना करेंगे कि मध्यप्रदेश में 210 घंटे तक कोरोना की समीक्षा की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहे. पढ़िए पूरी खबर..

Home Minister Dr. Narottam Mishra
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 25, 2020, 1:16 AM IST

भोपाल।प्रदेश को कोरोना से निजात दिलाने के लिए अब राज्य सरकार एक नया अभियान लेकर आई है. वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के लोग कल्पना करेंगे कि मध्यप्रदेश में 210 घंटे कोरोना समीक्षा की गई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक में शामिल रहे है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसा कोई सा दिन नहीं गया, जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति और इससे निपटने को लेकर समीक्षा बैठक न की है.

'किल कोरोना अभियान''

राज्य सरकार एक जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में किल अभियान चलाएगी. जिसमें समाज और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी. इस अभियान के तहत सर्वे किया जाएगा. जिसमें 10 लाख घरों तक पहुंचने लक्ष्य बनाया गया है. इस काम के लिए 10 हजार टीमें बनाई जाएंगी, जो रोजाना 100 घरों से संपर्क करेंगी.

कोविड मित्र

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड मित्र बनाए जाएंगे, जो 6 महीने तक डेली कंटेनमेंट एरिया की मॉनिटरिंग करेंगे. इन्हें स्थानीय स्तर पर 1500 रुपए महीना दिया जाएगा. इसके साथ ही लोकल लेवल पर वालेंटियर भी सर्वे करेंगे और पूरा डाटा सार्थक ऐप पर अपलोड करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके चलते ये तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details