भोपाल।74वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झंडा वंदन किया. साथ ही परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया. कोरोना काल के चलते आज मुख्य समारोह में परेड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट नहीं किया साथ ही 15 अगस्त पर होने वाले पदक वितरण समारोह को भी आयोजित नहीं किया गया.
CM शिवराज ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, कई मंत्री रहे मौजूद - भोपाल न्यूज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से 15 अगस्त पर होने वाले पदक वितरण समारोह को भी आयोजित नहीं किया गया.
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की वजह से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर बदली हुई नजर आई. मुख्य समारोह में आज परेड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट भी नहीं किया. साथ ही अट्ठारह की जगह 8 परेड टुकड़ियां समारोह में शामिल हुईं. वहीं इस साल पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले पदकों का भी वितरण नहीं किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री इमरती देवी, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मंत्री विजय शाह और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समारोह में केवल आईजी स्तर के अधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया था.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा देते हुए कहा कि भोपाल शहर में पुलिस कर्मियों के लिए 50 बेड वाला एक अस्पताल खोला जाएगा. इस अस्पताल में केवल पुलिसकर्मियों का ही इलाज किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों को ऊंची दरों पर कर्ज देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर सरकारी दर से ज्यादा पर कर दिया जाता है तो वह कर्ज शून्य कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा या तो माफिया सावधान हो जाएं या फिर प्रदेश छोड़ दें. वहीं समारोह में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.