मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर CM शिवराज ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में फहराया तिरंगा, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की कही बात

74वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर झंडा वंदन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की बात कही.

CM hoisted the tricolor
सीएम ने फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 1:50 PM IST

भोपाल।कोरोना संकट के बीच देशभर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर झंडा वंदन किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. झंडा वंदन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की बात कही.

सीएम ने फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि वह आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमताओं के साथ सहयोग करें.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को याद दिलाते हुए कहा कि हम देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और हम सब मिलकर देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे.

Last Updated : Aug 15, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details