मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश पड़ी किसानों पर भारी, CM बोले- सर्वे जारी, मिलेगी राहत - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली. उन्होंने किसानों के फसलों को हुए नुकसान के संबंध में सर्वे करने के निर्देश दिए.

rainfall
बेमौसम बारिश

By

Published : Mar 14, 2021, 1:48 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान के संबंध में सर्वे के निर्देश दिए. वहीं नुकसान के आकलन के बाद राहत कार्य शुरू करने की बात कही. सीएम ने कहा कि किसान चिंता न करें, सरकार उनके साथ खड़ी है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित जिलों के कलेक्टर, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नरसिंहपुर जिले की फसलों को नुकसान हुआ है. सीएम के मुताबिक, सभी प्रभावित जिलों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी मंगाई जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगहों पर फसलें डैमेज हो गई हैं, जिसके मद्देनजर क्षति का आकलन किया जा रहा है. संबंधित अधिकारी फील्ड पर रहकर सर्वे कार्य कर रहे हैं. किसानों को जैसा नुकसान हुआ है, उन्हें उस हिसाब से आवश्यक राहत प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले, फसलें हुई बर्बाद

प्रतिदिन समीक्षा होगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रतिदिन किसानों को हुए नुकसान की जानकारी लेकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि संकट के समय राज्य सरकार किसान के साथ है. किसानों को राहत देने में विलंब नहीं किया जायेगा. उधर मुख्यमंत्री जल्द ही नरसिंहपुर सहित प्रभावित जिलों में किसानों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने भी जा सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details