भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान के संबंध में सर्वे के निर्देश दिए. वहीं नुकसान के आकलन के बाद राहत कार्य शुरू करने की बात कही. सीएम ने कहा कि किसान चिंता न करें, सरकार उनके साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ली जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित जिलों के कलेक्टर, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नरसिंहपुर जिले की फसलों को नुकसान हुआ है. सीएम के मुताबिक, सभी प्रभावित जिलों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी मंगाई जा रही है.