मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LAC पर शहीद हुए दीपक सिंह को CM ने दी श्रद्धांजलि, लिखा- तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को... - सीएम शिवराज सिंह चौहान

LAC पर चीन-भारत के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में अबतक 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें रीवा के दीपक सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें CM शिवराज ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

martyr deepak singh
शहीद दीपक सिंह

By

Published : Jun 17, 2020, 2:41 PM IST

भोपाल।LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है. चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प में अब तक 20 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं. जिनमें रीवा जिले के दीपक सिंह भी शामिल हैं. जिन्हें CM शिवराज सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

CM शिवराज ने ट्विटर पर लिखा- मां भारती के लाल, विंध्य के वीर योद्धा दीपक सिंह के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर हमारे वीर सपूत की आत्मा को शांति और परिजनों को ये वज्रपात सहन करने की शक्ति दे.

CM ने आगे लिखा कि तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को, वीरों की इस मिट्टी पर हम अभिमान करते हैं. ऐ मेरे वतन के शेर तेरे जाने से चीत्कार रहा दिल, तेरे लहू के हर कतरा तेरी शहादत को सलाम करते हैं. भारत-चीन की झड़प में शहीद हुए रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details