भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक तरफा बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है, बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है. भोपाल में बीजेपी दफ्तर से लेकर सीएम हाउस तक कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाना शुरू कर दिया है.
रुझानों से उत्साहित बीजेपी, पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल, CM ने पार्टी नेताओं को खिलाई मिठाई - bhopal news
शुरुआती रुझान आने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है. सीएम हाउस में सुबह से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेताओं के साथ मतगणना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने नेताओं का मुंह मीठा कराया.
शिवराज ने खिलाई मिठाई
पढ़ें : हर राउंड में आगे रहूंगी, बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ- इमरती देवी
सीएम हाउस में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री गोपाल भार्गव ने खुशियां मनाई. सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास पर बैठकर बीजेपी नेताओं के साथ परिणामों को देख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी को जलेबी खिलाई.