भोपाल।कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के साथ कई सामाजिक संगठन भी लगातार काम कर रहे हैं. जिसके सार्थक परिणाम भी अब सामने दिखाई देने लगे हैं. ग्वालियर और जबलपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, जो प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह अच्छी बात है कि ग्वालियर और जबलपुर के मरीजों के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हुआ है. उनक कहना है कि हमें इस संकट की घंटी में केवल संयम के साथ घर में रहने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये अपनी जान की परवाह किये बिना निरंतर कार्य कर रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, पत्रकारगण, पुलिसकर्मी, नगरीय निकायों के अमले, राजस्व अमले, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित सभी का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि इस सहयोग का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकेगा.