भोपाल।राजधानी में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के आंकड़ों में कमी आ रही है. इसके लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है. प्रदेश में कोरोना (Corona) से रिकवरी रेट 96% हो गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम ने अधिकारियों को कहा धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) के 70400 से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए गए, जिनमें से सिर्फ 1200 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जल्द ही ये संख्या और भी कम हो जाएगी, लेकिन इसके लिए अभी सावधानी बेहद जरूरी है. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) घटकर अब सिर्फ 6.1% रह गया और रिकवरी रेट (Recovery rate) 96% हो गया.
सीएम शिवराज का दावा! हमने कंट्रोल किया कोरोना, देशभर से आ रहे मामलों में एमपी में सबसे कम
सीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दो से तीन केस आ रहे हैं. रतलाम में भी स्थिति तेजी से सुधर रही है. सीएम ने कोरोना (Corona) से मिली राहत को लेकर अधिकारियों को धन्यवाद किया.