भोपाल।पिछले कई दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आरआर अस्पताल में निधन हो गया है, जिसकी पुष्टी प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए की है. प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही देशभर में शोक का माहौल है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है.
प्रणब मुखर्जी के निधन पर सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक, कहा- 'राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया'
प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही देशभर में शोक का माहौल है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही कहा है कि, भारतीय राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, 'भारतीय राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है. प्रणब मुखर्जी ने हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर काम किए और वो सबसे अलग राजनेता थे. साथ ही देश के विकास में उन्होंने अहम योगदान निभाया है. विभिन्न पदों पर रहकर मां भारती की और देश की जनता की सेवा की है'.
इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'श्रद्धेय प्रणब दा ने केंद्रीय वित्तमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वे अन्य दलों के नेताओं से भी आत्मीय संबंध रखते थे. उनका जाना हम सभी के लिए और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भारत उनके देश प्रेम और जनसेवा को सदैव याद रखेगा'.