भोपाल। दो बार अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. मोतीलाल वोरा 93 वर्ष के थे और एक दिन पहले ही उन्होंने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था. उनके निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है.सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपना प्रिय मुख्यमंत्री खो दिया. पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर मध्यप्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा.
शिवराज बोले बिना दल का विचार किए सुनते थे समस्या
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना प्रिय मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता हमेशा के लिए खो दिया है. वे विनम्र, मृदुभाषी, सज्जन और अजातशत्रु नेता थे. युवा मोर्चा के नाते मैंने कई आंदोलन किए और जब भी मोतीलाल वोरा के सामने कोई समस्या लेकर जाते थे. वह बिना किसी दल का विचार किए गुण दोष के आधार पर उस पर निर्णय करते थे. उनका निधन देश की क्षति है. देश ने एक वरिष्ठ राजनेता खोया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी जताया शोक