मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर सीएम शिवराज ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि - four people in Mandla road accident

मंडला के बिछिया में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. सीएम शिवराज ने इस हादसे पर दुःख जताया है और दिवंगत आत्माओं के लिए विनम्र श्रद्धांजलि दी.

shivraj
4 लोगों की मौत पर सीएम शिवराज ने जताया दुख

By

Published : Jul 30, 2020, 3:27 PM IST

भोपाल। मंडला के बिछिया में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुःख जताया है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए दिवंगत आत्माओं के लिए विनम्र श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिखा कि, 'मंडला में ट्रक और पिकअप में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि!

मंडला से करीब 45 किलोमीटर दूर बिछिया के पास पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि फंसे हुए लोगों को गैस कटर के माध्यम से वाहन को काटकर निकाला गया.

घटना बिछिया जनपद के करीब 3 किलोमीटर आगे हनुमान नाला के पास की बताई गई है. जहां एक पिकअप और एक ट्रक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि, दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. जबकि वाहन में फंसे चार लोगों को बाद में बाहर निकाला गया.

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, तेज रफ्तार पिकअप का संतुलन खो जाने के बाद वो सीधे ट्रक से जाकर भिड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details