आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. पीएम मोदी आज AIIMS Gorakhpur का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में गोरखपुर एम्स का शिलान्यास किया था. पढ़ें पूरी खबर.
2. Farmer Protest : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले
संयुक्त किसान मोर्चा की आज होने वाली बैठक में एमएसपी और अन्य मुद्दों पर सरकार से बातचीत के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. पिछली बैठक में किसान मोर्चा ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का एलान किया था. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. MP Corona Update: 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित, राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले
MP corona update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मरीज मिले हैं (17 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 8 केस राजधानी भोपाल में मिले. जबकि इंदौर से 6 मरीज, जबलपुर से 2 और छिंदवाड़ा में 1नए केस की पुष्टि हुई है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. एमपी में गद्दारी पर गदर! बीजेपी ने जारी किया दिग्विजय सिंह के पिता का पत्र, 1939 में राजा बलभद्र ने अंग्रेजों को लिखा था
MP Political News: प्रदेश की राजनीति में गद्दारी पर गदर जारी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Digvijay Singh on Scindia) को गद्दार बताया, जिसके बाद बीजेपी हमलावर है. अब एमपी बीजेपी ने कांग्रेस सांसद के पिता राजा बलभद्र का लिखा एक पत्र जारी करते हुए उन्हें गद्दार ठहराया है. ये पत्र साल 1939 में राजा बलभद्र ने अंग्रेजों को लिखा था. यहां पढ़ें खबर
3. धर्मांतरण पर हंगामा! विदिशा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में तोड़फोड़, 8 छात्रों के धर्म बदलने का आरोप
Uproar over conversion in Vidisha:विदिशा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. 8 स्कूली छात्रों के धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों (Hindutva organizations uproar) ने जमकर बवाल काटा(Vidisha St Joseph Convent School damaged). हंगामे के दौरान स्कूल में एग्जाम चल रहा था. हालांकि, प्रशासन ने आकर स्थिति को नियंत्रण में लाया. पढ़ें खबर
4. CM Shivraj On Omicron: कोरोना की थर्ड वेव को लेकर सीएम शिवराज ने जताई चिंता, कहा- रोकने की पूरी कोशिश करेंगे
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj On Omicron) ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि थर्ड वेव को रोकने के लिए पूरे प्रयास करेंगे. यहां उन्होंने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मदद करने के लिए एआईएफ का भी साधुवाद किया. विस्तार से पढ़ें खबर
5. ईटीवी से खास बातचीत में बोले एमपी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया- कांग्रेस ने पक्षपातपूर्ण किया था परिसीमन, इसबार फेयर होंगे पंचायत चुनाव
Exclusive Interview: ईटीवी भारत से एमपी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने खास बातचीत में कई मसलों पर बात की. जहां उन्होंने प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर जारी तैयारियों की जानकारी दी. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के परिसीमन को षड्यंत्र बताया. उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP panchayat elections) फेयर होंगे. यहां देखें इंटरव्यू
6. आदिवासियों के बाद अब दलितों पर बीजेपी की नजर! पुण्यतिथि पर अंबेडकर को याद करने में पिछड़ी बसपा-कांग्रेस
महापुरुषों के सम्मान के बहाने आदिवासियों को रिझाने के बाद अब बीजेपी की नजर (After tribals now eyes of BJP on Dalits) दलितों पर है, दलितों के दिल में भी जगह बनाने के लिए बीजेपी पहले दलित महापुरुषों को ही अपने दिल में बसा रही है, ताकि दलित वोटर्स उसकी तरफ आकर्षित हो सकें. इस बार संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (BJP Celebrated Doctor Bhimrao Ambedkar Death Anniversary) मनाने में बीजेपी सभी दलों को पीछे छोड़ दी. यहां क्लिक कर पढे़ं खबर
7. ग्वालियर में मिर्ची बाबा पर जानलेवा हमला, गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से पीटा
ग्वालियर में मिर्ची बाबा के नाम से मशहूर स्वामी वैराग्य नंद पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला (attack on mirchi baba) कर दिया. हादसे के बाद बाबा ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है. विस्तार से पढ़ें खबर
8. Modi Putin Meet : भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देशों के बीच सहयोग रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
9. Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड फायरिंग पर संसद के दोनों सदनों में बयान दिया और नागरिकों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान नागरिकों की मौत न हो. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
10. AFSPA को वापस लिया जाना चाहिए: मेघालय सीएम
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को कहा कि नगालैंड में नागरिकों की हत्या के बाद सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम, 1958 को निरस्त किया जाना चाहिए क्योंकि वह भी कानून को वापस लेने के लिए बढ़ते आंदोलन में शामिल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
11. पंजाब : कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का किया एलान
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
12. बैंकों के निजीकरण के विरोध में अगर आंदोलन हुआ तो हम भी शामिल होंगे : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक और बड़े आंदोलन में शामिल होने का इशारा किया है. मामला सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध का है. राकेश टिकैत ने सवाल के जवाब में कहा कि अगर बैंकों के निजीकरण को लेकर कोई आंदोलन होगा तो हमें भी उसमें शामिल होने में कोई एतराज नहीं होगा. क्लिक कर पढ़ें खबर.
13. NIPER संशोधन विधेयक-2021 लोक सभा से पारित, अधीर रंजन चौधरी ने सरकारी दावों पर पूछे सवाल