मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण धन संग्रह: CM ने दिया एक लाख का चंदा - भोपाल

राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक लाख रुपए का चंदा दिया.

CM Shivraj donated one lakh rupees for the construction of Ram temple
शिवराज ने दिया चंदा

By

Published : Jan 15, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 12:14 PM IST

भोपाल।अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की आज से शुरूआत हुई है. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्री राम मंदिर भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की. जहां सीएम ने राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए विश्व हिंदु परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख 1 लाख रुपए का चेक सौंपा है.विहिप के केंद्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख ने कहा कि हम 11 करोड़ परिवारों तक जाएंगे. मध्यप्रदेश के भी 55000 गांव में निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा.

सीएम ने दिया चंदा
मुख्यमंत्री बोले मंदिर निर्माण में एक ईंट मेरे परिवार की भी लगेगीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिन है. भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी. राम मंदिर नहीं यह सच में एक राष्ट्र मंदिर है. सीएम ने कहा कि बिना राम के देश को नहीं जाना जा सकता. यह हमारा सौभाग्य है कि भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण जन सहयोग से शुरू हो रहा है. इसमें सहयोग देने का मुझे भी अवसर मिला है. विहिप प्रदेश के 55000 गांवों तक पहुंचेगी

भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाया जा रहा है. परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री विनायकराव देशमुख ने कहा है कि यह धन संग्रह अभियान नहीं बल्कि निधि समर्पण अभियान है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेक से हुई है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार देशभर के 5 लाख से ज्यादा गांव के 13 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा. यह संपर्क अभियान 1 महीने तक चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा से भी ज्यादा लोगों में इसको लेकर उत्साह है. यह अभियान दुनिया भर के सबसे बड़े अभियानों में से सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान होगा. निधि समर्पण अभियान में पारदर्शिता को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को बेहद और संघ परिवार पर भरोसा है. पूरी पारदर्शिता के साथ धन संग्रह किया जा रहा है. कूपन दिए जा रहे हैं, लोगों का राम मंदिर के लिए दिया जा रहा धन सुरक्षित है. कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धन संग्रह पर उन्होंने कहा कि जिसे भगवान श्रीराम पर भरोसा है वह राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दे रहा है.

दरअसल, आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यध्यक्ष आलोक कुमार समेत विहिप के कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और दिल्ली प्रांत के आरएसएस के संघचालक कुलभूषण आहुजा और अन्य बड़े नेता सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर राष्ट्रपति से अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए चंदा लिया.

राममंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह

अयोध्या में भव्य प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर आज से धन संग्रह का महाअभियान शुरू हो गया है. 45 दिनों तक चलने वाला ये अभियान माघ पूर्णिमा के दिन 27 फरवरी तक चलेगा. अभियान की सबसे खास बात ये यह कि इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेताओं के साथ मजदूर और किसानों से भी समर्पण निधि ली गई. हर रामभक्त से सहयोग राशि ली जायेगी. जिसकी मॉनिटरिंग विहिप के तैयार कराये गये विशेष एप के जरिये करायी जायेगी. इसके तहत एक-एक रसीद की रियल टाइम जानकारी होगी. अभियान में लगी टीम के साथ ही संग्रह की गई धनराशि और दूसरी तमाम तरह की जानकारियां होंगी.

करोड़ों राम भक्तों का डेटा होगा तैयार

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए शुरू हो रहे अभियान के माध्यम से देश के करोड़ों रामभक्तों का डाटा भी तैयार किया जायेगा. ट्रस्ट की ओर से 10,100 और एक हजार रुपयों के कूपन जारी किये गये हैं. इसके ऊपर की राशि पर रसीद दी जायेगी. रसीद और कूपन देने के साथ ही समर्पणकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर जुटाया जायेगा. इसके अलावा करीब 20 हजार से अधिक की राशि अकाउंट पेई चेक और बैंक ट्रांसफर से लिये जायेंगे.

Last Updated : Jan 15, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details