भोपाल/हरदा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर रावण का दहन किया. सीएम शिवराज ने सीएम हाउस पर छोटे से रावण के पुतले को जलाया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी.
नेहरु नगर में 50 फीट के रावण का दहन
इधर भोपाल में नेहरु नगर में कलियासोत दशहरा मैदान में 50 फीट के रावण का दहन किया गया. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भगवान राम का पूजन कर रावण का दहन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आए.
बिट्टन मार्केट में 11 फीट के रावण का दहन
वहीं भोपाल के बिट्टन मार्केट में हर साल धूमधाम से रावण का दहन किया जाता है, लेकिन कोविड गाइडलाइन के चलते इस बार बिट्टन मार्केट में 11 फीट के सांकेतिक रावण का दहन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे. इस बार बिट्टन मार्केट का दशहरा उत्सव पूरी तरह से सांकेतिक रहा जिसकी चलते आतिशबाजी भी नहीं की गई.