मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने नवीन जिंदल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की चर्चा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की. रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में डीआरडीओ भी प्रदेश का सहयोग करेगा.

Naveen Jindal - CM Shivraj - Defense Minister Rajnath Singh
नवीन जिंदल-CM शिवराज-क्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Apr 22, 2021, 10:32 PM IST

भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की. रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में डीआरडीओ भी प्रदेश का सहयोग करेगा. अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना कर्फ्यू में स्थिर हुआ संक्रमण- CM शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री ने नवीन जिंदल और रक्षा मंत्री से की चर्चा

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में उद्योगपति नवीन जिंदल से चर्चा की. उन्होंने चर्चा के दौरान भरोसा दिलाया कि ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में हर संबंध मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी फोन पर चर्चा की.

कालाबाजारी पर सख्त सीएम

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में डीआरडीओ भी प्रदेश को सहयोग करेगा. उधर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कर्फ्यू के सकारात्मक रूझान देखने को मिले हैं, पाॅजिटिव केस में स्थिरता आई है. अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सख्ती हो और ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका लगाया जाए. सीएम ने कहा कि कुछ तत्व इंजेक्शन और ऑक्सीजन के संबंध में भ्रामक जानकारी फेलाते हैं, इन्हें पहचानकर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details