भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश पुलिस को विजन 2030 तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि आंध्रप्रदेश की तर्ज पर "इंटीग्रेटेड क्राइम मैनेजमेंट व्हीकल" तैयार की जा सकती है. डीजी. व आईजी कॉन्फ्रेंस के संदर्भ मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए "क्राइम एनालिसिस" और अपराधों के "हॉट स्पॉट" छांटने में आईटी का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए.सीसीटीवी. नैटवर्क को और उन्नत किया जाए.पीएचक्यू में चीफ टैक्निकल ऑफीसर भी नियुक्त किया जाए.
महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाना चाहिए. इसके लिए सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बाल एवं किशोर न्यायालयों को "चाइल्ड फ्रेंडली" बनाया जाए.