मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी पुलिस विजन 2030 : नक्सल क्षेत्र में 'कम्युनिटी रेडियो' शुरू करने के CM ने दिए निर्देश - नक्सल क्षेत्र में कम्युनिटी रेडियो

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश पुलिस को विजन 2030 तैयार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने आंध्रप्रदेश की तर्ज पर "इंटीग्रेटेड क्राइम मैनेजमेंट व्हीकल" को भी तैयार करने की बात कही है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Dec 23, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:49 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश पुलिस को विजन 2030 तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि आंध्रप्रदेश की तर्ज पर "इंटीग्रेटेड क्राइम मैनेजमेंट व्हीकल" तैयार की जा सकती है. डीजी. व आईजी कॉन्फ्रेंस के संदर्भ मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए "क्राइम एनालिसिस" और अपराधों के "हॉट स्पॉट" छांटने में आईटी का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए.सीसीटीवी. नैटवर्क को और उन्नत किया जाए.पीएचक्यू में चीफ टैक्निकल ऑफीसर भी नियुक्त किया जाए.

महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाना चाहिए. इसके लिए सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बाल एवं किशोर न्यायालयों को "चाइल्ड फ्रेंडली" बनाया जाए.

नक्सली क्षेत्रों में "कम्यूनिटी रेडियो"

मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद को रोकने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए. आंध्रप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्यों की तरह मध्यप्रदेश की नक्सली आत्मसमर्पण योजना को बेहतर बनाएं. नक्सली क्षेत्रों में "कम्यूनिटी रेडियो" प्रारंभ करें, जो वहीं की भाषा में लोगों को जानकारी दे.

मिशन मोड में हो भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि भगोड़ों के खिलाफ मिशन मोड में कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे वे समाज में यहां-वहां न घूम सकें. गंभीर अपराधों (7 वर्ष से ऊपर सजा वाले) में एफएसएल. विजिट अनिवार्य हो. जेलों के सुधार के संबंध में भी कार्य किया जाए. पुलिस अपना "विजन 2030" तैयार करे. आंध्रप्रदेश की तर्ज पर "इंटीग्रेटेड क्राइम मैनेजमेंट व्हीकल" तैयार की जा सकती है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details