मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा दिवस: मुख्यमंत्री आवास पर CM ने किया सूर्य नमस्कार, लोगों से की ये अपील - CM Shivraj Singh Chauhan

कोरोना महामारी के चलते युवा दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पर सूर्य नमस्कार किया, जबकि अधिकारियों, शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने अपने घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार किया.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 12, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 12:11 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जहां मुख्यमंत्री आवास पर ही सूर्य नमस्कार किया, तो वहीं बाकी अधिकारियों, शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने अपने घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 'स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन होता है, इसलिए अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें.'

सीएम की लोगों से अपील

युवा दिवस पर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संदेश में कहा कि 'स्वामी विवेकानंद हमेशा कहते थे कि, जो अपने आप पर भरोसा नहीं करता, उस पर भगवान भी भरोसा नहीं करता. स्वामी विवेकानंद ऐसी प्रेरणा थे, जिनके विचार आज भी हमें ऊर्जा से भर देते हैं. वे हमेशा कहते थे कि सभी नागरिक शरीर से स्वस्थ होना चाहिए. शरीर अगर स्वस्थ है, तो स्वस्थ शरीर से सभी काम बेहतर तरीके से कर सकेंगे. शरीर को स्वस्थ बनाने का सबसे बेहतर माध्यम योग है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं हर रोज योग करता हूं. संक्रमण के दौरान मैं कोरोना से पीड़ित हुआ. हॉस्पिटल में भी एडमिट होना पड़ा, लेकिन प्राणायाम करने की वजह से इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा. स्वस्थ शरीर के लिए योग सबसे बेहतर माध्यम है.'

सीएम ने किया सूर्य नमस्कार

सीएम ने कहा कि 'अगर योग ना करना चाहे तो सूर्य नमस्कार सबसे बेहतर है. सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के बताएं सूर्य नमस्कार के मार्ग पर चलें.' उन्होंने लोगों से अपील की कि 'वे अपने आप को बड़े लक्ष्य से जोड़ें. हमारा लक्ष्य सिर्फ पेट भरने का नहीं होना चाहिए. बड़ा काम करने का होना चाहिए, लेकिन यह तभी होगा जब शरीर स्वस्थ होगा.'

Last Updated : Jan 12, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details