मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा के कार्यकाल का एक साल पूरा, CM ने दी बधाई - वीडी शर्मा कार्यकाल एक साल

मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने वीडी शर्मा के घर जाकर उन्हें बधाई दी है.

cm-shivraj-congratulates-bjp-mp-president-vd-sharma-on-completing-one-year-of-his-tenure
वीडी शर्मा के कार्यकाल का एक साल पूरा

By

Published : Feb 15, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 3:38 PM IST

भोपाल : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडी शर्मा के घर जाकर उन्हें बधाई दी. सीएम शिवराज ने वीडी शर्मा के कार्यकाल की जमकर तारीफ की, सीएम ने कहा कि पिछले एक साल का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है. उन्होंने जनता की अद्भुत सेवा की है उससे एक नई मिसाल कायम हुई है और संगठन भी मजबूत हुआ है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर वीडी शर्मा को दी बधाई

'स्वर्णिम रहा अध्यक्ष का कार्यकाल'

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश अध्यक्ष के एक साल के कार्यकाल को स्वर्णिम बताया, सीएम ने कहा कि उन्होंने जनता की सेवा की है. जो एक नई मिसाल है, इस दौरान संगठन को मजबूती मिली है. हमारा संकल्प है संगठन और सरकार मिलकर जनता की सेवा करें और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करें ,हमारा संगठन सकारात्मक दिशा में काम कर रहा है और हम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े जा रहे हैं.

वीडी शर्मा को मिठाई खिलाते सीएम शिवराज

वीडी शर्मा बने MP BJP के नए अध्यक्ष, बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने दी बधाई

'बजट से एमपी बनेगा आत्मनिर्भर'

फरवरी के आखिरी सप्ताह में बजट सत्र शुरू हो रहा है, बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की ये बजट कोई शार्ट टर्म बजट नहीं है. बल्कि लॉन्ग टर्म है. ये बजट मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा और इसको लेकर हम समय-समय पर बैठक कर रहे हैं.

वीडी शर्मा के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उनके घर पहुंचे मुख्यमंत्री

कैसा रहा वीडी शर्मा का कार्यकाल ?

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज और विष्णु दत्त शर्मा के पिछले एक साल के कार्यकाल को देखा जाए तो दोनों की टीम ने कदम से कदम मिलाकर पार्टी और सत्ता को शिखर पर पहुंचाया है. कोरोना काल में कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल कर सत्ता हासिल की. और हाल में हुए विधानसभा के उपचुनाव में भी जीत का परचम लहराकर एक बार फिर दोनों नेताओं ने खुद को साबित किया है.

कौन हैं वीडी शर्मा ?

  • वीडी शर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की.
  • वे मूलतः मुरैना जिले के निवासी हैं और पिछले 32 साल से राजनीति में सक्रिय हैं.
  • ABVP से राजनीति की शुरू करने वाले विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश महामंत्री हैं और 2019 में लोकसभा चुनाव खजुराहो से जीते.
  • वीडी शर्मा 1987 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए थे, जिसके बाद 1995 से पूर्णकालिक राजनीति की शुरुआत की.
  • 1993 से 94 तक मध्यप्रदेश राज्य में सचिव रहे, इसके बाद 2001 से 2007 तक ABVP राज्य संगठन सचिव का दायित्व संभाला. इसी दौरान वे एवीबीपी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे.
  • 2007 से 2017 तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव रहे हैं.
Last Updated : Feb 15, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details