मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP विधानसभा सत्र: सीएम शिवराज ने कराया कोरोना टेस्ट

मध्यप्रदेश में 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. दो विधायकों सहित विधानसभा में काम करने वाले 34 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार सुबह सीएम शिवराज ने भी कोरोना टेस्ट कराया है.

cm-shivraj-conducted-corona-test
: सीएम शिवराज ने कराया कोरोना टेस्ट

By

Published : Dec 27, 2020, 9:42 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, सत्र शुरू होने से पहले नियम के अनुसार विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. विधानसभा सत्र होगा या नहीं इसपर शाम तक फैसला भी हो सकता है, सत्र शुरू होने से पहले विधायक, मंत्री और अधिकारी कोरोना टेस्ट करा रहे हैं.

सीएम शिवराज ने कराया कोरोना टेस्ट

रविवार सुबह भोपाल में सीएम शिवराज ने कोरोना टेस्ट कराया है. सीएम शिवराज 25 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.

2 दिनों में विधानसभा में पाए गए 34 कर्मचारी पॉजिटिव

मध्यप्रदेश विधानसभा में स्थित अस्पताल में 2 दिन में कर्मचारियों के कोरोना जांच की गई थी. बताया जा रहा है कि 77 कर्मचारियों की जांच की गई थी. जिसमें से 34 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में सत्र चलने या सत्र छोटे होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

दो MLA पॉजिटिव, प्रोटेम स्पीकर और CS ने कराया टेस्ट

गाडरवाड़ा और लखनादौन विधायक भी पॉजिटिव

विधानसभा सत्र से पहले लगातार विधायकों और कर्मचारियों का रैपिड कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गाडरवाड़ा की विधायक सुनिता पटेल और लखनादौन के विधायक योगेन्द्र सिंह का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था. इन दोनों विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं विधानसभा के गेस्ट हाउस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी को भी विधानसभा के गेस्ट हाउस में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

प्रोटेम स्पीकर और सीएस ने कराया कोरोना टेस्ट

कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी कोरोना टेस्ट करवाया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details