भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के जाने माने विशेषज्ञों के साथ पोस्ट कोविड इफेक्ट पर विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड सेंटर बनाने वाला एमपी पहला राज्य बनेगा. इस दौरान ब्लैक फंगस के साथ-साथ हार्ट अटैक से हो रही मौतों को लेकर भी चर्चा हुई. मध्य प्रदेश सरकार अब पोस्ट कोविड सेन्टर बनाने जा रही है. इस दौरान सबसे पहला सुझाव दिया गया कि पड़ोसी राज्यों से आने वाली सभी बस सेवाएं फौरन बंद कर दी जाएं.
पांच मेडिकल कॉलेजों में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पांच मेडिकल कॉलेजों में (भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा) में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश हैं. इस दौरान उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए उपयुक्त व्यवहार को स्थाई रूप से आमजन की जीवन में लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन में समाज की सहभागिता बढ़ाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए. इसके अलावा निजी एवं शासकीय अस्पतालों में प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.
सीएम शिवारज सिंह चौहान ने दिए निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नागरिकों को स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं. साथ ही परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों का विस्तार होना चाहिए. बैठक में विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. जिनमें डॉक्टर मदन गोपाल और प्रोफेसर सचिन शर्मा भी शामिल हैं. डॉक्टर मदन गोपाल हेल्थ प्रोफेशनल और एमडी डॉक्टर हैं. वह भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास और सुदृणीकरण पर पिछले 28 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी दिल्ली स्थित थिंक टैंक में डायरेक्टर जनरल हैं.