भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 40 करोड़ की लागत से बनीं बुलेवर्ड स्ट्रीट रोड की सौगात राजधानी को दी है. ये रोड भोपाल के जवाहर चौक से प्लेटिनम प्लाजा तक बनाई गई है. जो डेढ़ किलोमीटर लंबी है. वही चौड़ाई की बात की जाए तो 45 मीटर है. हालांकि सीएम शिवराज ने ये भी ऐलान किया कि इस रोड का नाम जल्द बदला जाएगा.
बुलेवर्ड स्ट्रीट रोड का उद्घाटन अटल पथ रखा जाएगा बुलेवर्ड स्ट्रीट का नाम !
सीएम शिवराज चौहान ने बुलेवर्ड स्ट्रीट की सौगात देते हुए ऐलान किया कि इसके नाम में परिवर्तन किया जाएगा. रोड का नाम अटल पथ रखा जाएगा. सीएम का कहना है कि भोपाल शहर पहले से ही सुंदर है उसे दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाना है. उसमें यह बुलेवर्ड स्ट्रीट नाम ठीक नहीं लगता है. इसलिए इस मार्ग का नाम अटल पथ किया जाएगा. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर.
बुलेवर्ड स्ट्रीट रोड का उद्घाटन बुलेवर्ड स्ट्रीट रोड की खासियत जानिए
ये रोड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत ही तैयार किया गया है. जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है, प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक तक रोड 45 मीटर चौड़ी बनाई गई है. जो शहर की सबसे चौड़ी सड़क है सड़क पर अगर किसी तरह की कोई केबल बिछाना होगी तो उसके लिए सड़क पर कोई खुदाई नहीं होगी. इसके लिए यूटिलिटी डक्ट (भूमिगत टनल) बनाया गया है जो 8 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा है. चार्ज प्वाइंट और फ्री वाई-फाई की सुविधा भी रहेगी. इसके लागत लगभग 40 करोड़ आई है. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के जरिए 100 करोड़ कमाने की प्लानिंग की है. रोड के आसपास की जमीन को स्मार्ट सिटी मल्टीनेशनल कंपनी को बेचेगी.