मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वृक्ष महोत्सव के रूप में CM ने मनाया जन्मदिन - सीएम ने लगाया पौधा

सीएम शिवराज ने अपना जन्मदिन वृक्ष महोत्सव के रुप में मनाया. सीएम सहित कई मंत्रियों ने बेलपत्र, बरगद, खिरनी के पौधे रोपे. वहीं मंत्रीमंडल ने सीएम को जन्मदिन की बधाई दी.

CM Shivraj celebrates birthday as tree festival
सीएम पौधारोपण

By

Published : Mar 5, 2021, 5:14 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपना जन्मदिन वृक्ष महोत्सव के रूप में मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस, मंत्रालय और इसके बाद विधानसभा में पौधारोपण किया. जन्मदिन के मौके पर सीएम ने बेलपत्र, बरगद, खिरनी के पौधे रोपे. मुख्यमंत्री को मंत्रीमंडल के सदस्यों और अधिकारियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उधर मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक मुख्यमंत्री के पौधारोपण के संपल्प को समाज के निचले स्तर तक लेकर जाएंगे.

सीएम ने किया पौधारोपण

जन्मदिन पर चार स्थानों पर किया पौधरोपण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा हर रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत हर रोज उनके द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है. उन्होंने अपने जन्म दिन को भी वृक्ष महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय किया. जन्म दिन के मौके पर उन्होंने इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री निवास पर बेल पत्र के पौधे को रोपने से किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी उद्यान, मंत्रालय और विधानसभा परिसर में भी पौधारोपण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने के इस पवित्र सामाजिक अभियान में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

मंत्रियों ने दी बधाई

हैप्पी बर्थडे सीएम: PM मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज को दी बधाई

जन्मदिन पर मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर मंत्रीमंडल के सदस्यों ने शिवराज सिंह को शुभकामनाएं दी. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लगातार 15 सालों तक मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है. वहीं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृक्ष महोत्सव के रूप में जो अभियान शुरू किया है, उसे समाज के निचले स्तर तक लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details