मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिकॉर्ड गेहूं खरीदी को सीएम शिवराज ने बताया 'जेम्स बॉन्ड का मिशन', कांग्रेस ने बताया झूठा दावा - शिवराज का जेम्स बॉन्ड मिशन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड गेहूं खरीदी हुई है. वहीं उन्होंने इसकी तुलना जेम्स बॉन्ड के मिशन से करते हुए कहा कि यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहा. वहीं कांग्रेस ने इसे झूठा दावा बताया है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : May 25, 2020, 5:59 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में गेहूं की खरीदी के लिए 20 मई तक 19.52 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है. जो कि पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है. इसके बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्विटर पर बताया है.

उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश ने गेहूं उपार्जन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. ये पूरा मिशन किसी जेम्स बांड के मिशन से कम नहीं था. वहीं उनके इस दावे को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने खोखला करार दिया है.

रविवार को सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि चलिए, आज मैं मेरे प्रदेश के मेहनतकश किसान भाइयों-बहनों की तरफ़ से देश ले साथ अच्छी खबर शेयर कर रहा हूं. COVID 19 के बावजूद हमारी टीम मध्यप्रदेश ने गेहूं उपार्जन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

ये पूरा मिशन किसी जेम्स बॉन्ड के मिशन से कम नहीं था. आज तक हमने 1.10 लाख मेट्रिक टन गेहूं को न्यूनतम सपोर्ट मूल्य पर ख़रीदा है, जो मार्केट रेट से 10 फीसदी तक अधिक है.

कोरोना के इस कठिन दौर में कम से कम 2500 करोड़ की अतिरिक्त राशि मेरे किसान भाइयों-बहनों के अकाउंट में जमा हो गई है. इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है.

शिवराज के दावे पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सीएम की इन सभी दावों को झूठा और आंकड़ों का घालमेल बताया है. उन्होंने कहा है कि इस बार गेहूं की खरीदी काफी देर से शुरू हुई थी और इस बीच तकरीबन 10 दिन की छुटियां भी थीं.

यानि सीएम साफ़ तौर पर झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं, क्योंकि अभी भी 40 प्रतिशत से ज्यादा बड़ा किसान अपनी खरीद का इंतज़ार कर रहा है. सीएम यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि करीब 15 दिनों के भीतर सरकार ने 105 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीद लिया है, यह कैसे संभव है.

कुणाल चौधरी ने पीडीएस द्वारा आए गेहूं में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की तरफ से जो गेहूं पीडीएस के लिए गरीबों को बांटने के लिए आया था. सरकार ने उन्हें बारदानों में भरकर केन्द्रों के माध्यम से पहुंचाने का काम किया है.

कुणाल चौधरी ने सीएम के जेम्स बांड वाले बयान पर भी तंज कसा. कुणाल चौधरी ने कहा - 'शिवराज सिंह जी आप जेम्स बॉन्ड बनने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें. बेहतर होगा कि आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर पहले काम करें.

आप जाइए और केन्द्रों पर जाकर कैसे 500 से ज्यादा ट्रैक्टरों की लाइन लगी हुई है और बेचारा किसान 10-10 दिनों तक लाइन में लगकर भूखा - प्यासा अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.

कुणाल चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले में बड़ा घोटाला हुआ है. इसकी शिकायत ईओडब्लू में की जाएगी. क्योंकि इसमें आर्थिक अनियमितताओं के साथ-साथ प्रदेश के किसान के साथ घोटाला हुआ है.

फिर चाहे वो बारदाने का या पीडीएस का घोटाला हो. कुणाल चौधरी ने कहा की सीएम को जेम्स बांड की तरह चोरी करने का काम ना करें. बल्कि प्रदेश के सीएम होना का कार्य निर्वाह करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details