भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी के साथ मीटिंग करने का फैसला लिया. रात्रि में ही सभी कलेक्टर व एसपी को इस बारे में सूचित कर दिया गया. सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में बारिश के अभाव में सूख रही फसलों को बीते 3 दिन से हो रही बारिश से जीवनदान मिला है. इससे सीएम शिवराज खुश हैं. हर जिले में बारिश और फसलों की ताजा स्थिति के बारे में सीएम शिवराज विस्तृत जानकारी लेना चाहते हैं. बारिश के बाद फसलों की स्थिति को लेकर सभी कलेक्टर से सीएम शिवराज फीडबैक लेंगे.
किसानों के साथ ही सरकार भी खुश :बता दें कि मध्यप्रदेश में बारिश नहीं होने से किसान परेशान थे तो शिवराज सरकार के माथे पर बल पड़ गए थे. क्योंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में किसानों की नाराजगी महंगी पड़ सकती थी, लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह में इंद्रदेव की मेहरबानी से किसान भी खुश हैं और शिवराज सरकार ने भी राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. वहीं बालाघाट, टीकमगढ़, इंदौर, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से बिजली की डिमांड भी कम हुई है.