भोपाल।कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के लिए समीक्षा के बिंदू तय कर दिए गए हैं. साथ ही सभी कलेक्टरों को इसकी सूचना भेज दी गई है. कलेक्टरों से संबंधित बिंदुओं के आधार पर जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. कमिश्नर कलेक्टर, आईजी, एसपी कांफ्रेंस के लिए करीब एक दर्जन बिंदु तय किए गए हैं, जिसमें कांफ्रेंस में चर्चा की जाएगी.
इन योजनाओं की होगी समीक्षा :पेसा अधिनियम 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, राजस्व विभाग की मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को लेकर चर्चा की जाएगी. स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सीएम राइज स्कूलों के संचालन के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की जाएगी. लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे शिशु-नवजात शिशु और मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्य पर अफसरों से बातचीत की जाएगी. नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत होने वाले काम, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाय योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल 2 योजना पर भी चर्चा होगी.