मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज, कोरोना में जान गंवाने वालों को किया नमन - सीएम शिवराज ने कोरोना में जान गंवाने वालों को किया नमन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री राष्ट्रपति पदक विजेता पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कोरोना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया.

पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज
पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज

By

Published : Aug 15, 2021, 10:43 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के राष्ट्रपति पदक विजेता पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य पुलिस ने देशभक्ति एवं जनसेवा के मंत्र का पूरी तरह से पालन किया है. मध्य प्रदेश में सभी प्रकार के माफियाओं, बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों, नक्सलियों, मिलावटखोरों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, "कोविड संकटकाल में मध्यप्रदेश पुलिस ने जान हथेली पर रखकर लोगों की सुरक्षा की है. इस दौरान हमारे कई पुलिस साथी शहीद भी हुए. मैं उन सबको नमन करता हूं."


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हुई है. हमारी पुलिस ने पांच बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराया तथा तीन को जिंदा पकड़ा. प्रदेश में भू-माफिया, ड्रग्स माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया सहित सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ दी गई है. जहरीली शराब का कोराबार करने वालों के लिए मृत्युदंड तक का कड़ा कानूनी प्रावधान किया गया है.

राज्य से लापता हुईं बालिकाओं की खोज के लिए चलाए जा रहे मुस्कान अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान चलाकर चार हजार से अधिक लापता बेटियों को देश के विभिन्न स्थानों से ढूंढ़कर घर वापस पहुंचाया गया है. बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों के विरुद्ध हम कठोरतम कार्रवाई कर रहे हैं.

CM शिवराज का वादा! OBC को 27% आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, 1 लाख को मिलेगा रोजगार

प्रदेश में आई बाढ़ और मुसीबत में फंसे लोगों की मदद में सुरक्षा बलों ने अहम भूमिका निभाए जाने पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हाल ही आई बाढ़ के दौरान जनता को बचाने एवं सहायता पहुंचाने में हमारी पुलिस एवं होमगार्डस ने सराहनीय कार्य किया है. इस दौरान 6800 व्यक्तियों को डूबने से बचाया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों सहित पूरे पुलिस अमले को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर को आयोजित समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा.

मुख्यमंत्री चैहान ने कहा कि जनसुरक्षा एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई में हमारी महिला पुलिस कर्मियों ने भी उत्कृष्ट कार्य किया है. प्रदेश में लगभग हर जिले में महिला थाने प्रारंभ किए गए हैं. मध्यप्रदेश पुलिसभर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित हैं.


सोमवार से एमपी में शुरू होगी केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा, 3 मंत्री निकलेंगे जनता का आशीर्वाद लेने


समारोह के शुरुआत में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बताया कि गत वर्ष कोविड के कारण सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पाया था. मध्यप्रदेश पुलिस ने माफियाओं, नक्सलियों, महिला एवं बच्चों के प्रति अपराध करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है. कोविड काल में पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया. हमारे पुलिस के साथियों को बड़ी संख्या में कर्मवीर योद्धा पदक प्रदान किए गए हैं. मध्यप्रदेश पुलिस में 11 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को उच्च पद प्रदान किए गए हैं.

आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details