भोपाल। मध्य प्रदेश के राष्ट्रपति पदक विजेता पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य पुलिस ने देशभक्ति एवं जनसेवा के मंत्र का पूरी तरह से पालन किया है. मध्य प्रदेश में सभी प्रकार के माफियाओं, बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों, नक्सलियों, मिलावटखोरों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, "कोविड संकटकाल में मध्यप्रदेश पुलिस ने जान हथेली पर रखकर लोगों की सुरक्षा की है. इस दौरान हमारे कई पुलिस साथी शहीद भी हुए. मैं उन सबको नमन करता हूं."
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हुई है. हमारी पुलिस ने पांच बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराया तथा तीन को जिंदा पकड़ा. प्रदेश में भू-माफिया, ड्रग्स माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया सहित सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ दी गई है. जहरीली शराब का कोराबार करने वालों के लिए मृत्युदंड तक का कड़ा कानूनी प्रावधान किया गया है.
राज्य से लापता हुईं बालिकाओं की खोज के लिए चलाए जा रहे मुस्कान अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान चलाकर चार हजार से अधिक लापता बेटियों को देश के विभिन्न स्थानों से ढूंढ़कर घर वापस पहुंचाया गया है. बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों के विरुद्ध हम कठोरतम कार्रवाई कर रहे हैं.
CM शिवराज का वादा! OBC को 27% आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, 1 लाख को मिलेगा रोजगार