मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार समेत तिरुपति पहुंचे सीएम शिवराज, कल करेंगे भगवान वेंकटेश के दर्शन

सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत तिरुपति पहुंच गए हैं. अभी वे एक रेस्ट हाउस में रुके हैं. सीएम शिवराज परिवार समेत बुधवार को भगवान वेंकटेश के दर्शन करेंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Nov 17, 2020, 9:43 PM IST

हैदराबाद/ तिरुपति।सीएम शिवराज ने नए विमान से सोमवार को पहली बार उड़ान भरी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए विमान से सोमवार देर शाम परिवार सहित तिरुपति के लिए रवाना हुए. इस दौरान वे हैदराबाद पहुंचे. जहां शमशाबाद में ग्राम मुचीनतल स्थित श्री चिन्ना जीयर स्वामी आश्रम में रुके. यहां सीएम शिवराज स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम किया.

बुधवार को भगवान वेंकटेश के दर्शन करेंगे शिवराज

इसके बाद सीएम शिवराज ने तिरुपति के लिए उड़ान भरी. बुधवार को वे तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश के दर्शन करेंगे. फिलहाल सीएम परिवार समेत तिरूपति के रेस्ट हाउस में रुके हैं. उनके साथ पत्नी साधना सिंह और उनके दोनों बेटे भी मौजूद हैं. सीएम शिवराज हर साल तिरुपति में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने जाते हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे तिरुपति

60 करोड़ में खरीदा विमान

मध्य प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ रुपये की कीमत से नया विमान एयरकिंग बी-250 खरीदा है. ये विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

किंग एयर 250 की विशेषताएं-

  • यह प्लेन दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद माना जाता है.
  • किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है. ये मीडियम रेंज होने के कारण, किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है.
  • किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है, जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है.
  • इसके अंदर की बनावट ऐसी है, जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है.
  • किंग एयर 250 और सुपर किंग एयर फैमिली को 1976 से बनाया जा रहा है, जो इस क्लास के एयर क्राफ्ट में लगने वाला सबसे लंबा टाइम है.
  • इस एयर किंग की खासियत यह भी है कि, यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा बड़ा और खूबसूरत दिखता है.
  • किंग एयर 250 बीचक्राफ्ट जैसा दिखता है, जो सभी टॉस्क अपने लेवल के एयर क्राफ्ट की तुलना में बेहतर साबित होता है.
  • यह मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है. यह कस्टमर के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका इंटीरियर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है, जो आरामदायक होता है.
  • किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत 14 सौ डॉलर होती है.
  • डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम
  • ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है.
  • ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details