भोपाल। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जिला पंचायत कार्यालय में बने दीदी कैफे में पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया. इस दौरान सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे.
भोजन में दाल, चावल, कढ़ी, रोटी और अचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिला दिवस के मौके पर राजधानी में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में सीएम पत्नी साधना सिंह के साथ आज जिला पंचायत कार्यालय स्थित दीदी कैफे पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया. खाने में सीएम शिवराज ने रेगुलर थाली का ऑर्डर दिया, जिसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी, कढ़ी, पापड़, अचार, सलाद और गुलाबजामुन था. इस दौरान सीएम शिवराज ने दीदी कैफे चला रही महिलाओं की जमकर सराहना भी की.