मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क दिखे CM तो कांग्रेस ने साधा निशाना, 'संक्रमित मरीज को मास्क लगाना अनिवार्य,कहां है आपका मास्क' - भोपाल न्यूज

चिरायु अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इलाज चल रहा है. यहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम बिना मास्क के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम सुनते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने उन पर निशाना साधा है.

Shivraj-Narendra Saluja
शिवराज-नरेंद्र सलूजा

By

Published : Jul 26, 2020, 3:27 PM IST

भोपाल। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं आज चिरायु अस्पताल से सीएम शिवराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम सुनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सीएम शिवराज बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने उन पर निशाना साधा है.

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर साधा निशाना

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज जी,आप कोरोना संक्रमित हैं, जहां तक हमारी जानकारी है कि हर संक्रमित व्यक्ति को हमेशा मास्क लगाना अनिवार्य रहता है,जबकि आपका मास्क ग़ायब है. शायद इसलिये कि आप अपना वीडियो बनवा रहे हैं. नरेंद्र सलूजा ने आगे लिखा है कि मोदी जी के वहां नंबर बढ़ाने में आप हमेशा लगे रहते हैं, अभी अस्पताल में रहने दीजिये और इलाज करवाइये.

सीएम ने ट्वीट कर दीस्वास्थ्य की जानकारी

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज चिरायु अस्पताल में चल रहा है. सीएम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं आज सीएम ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने टवीट कर लिखा है कि दोस्तों, मैं ठीक हूँ, CoronaWarriors का समर्पण अभिनंदनीय है. निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर COVID-19 पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं.

वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि प्रिय प्रदेशवासियों, आपको COVID-19 से डरने की जरूरत नहीं है. लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी. इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी. इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details