मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने की आईफा आयोजन की राशि सीएम रिलीफ फंड में दान करने की अपील - Chief Minister Relief Fund

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईफा आयोजन में खर्च होने वाली राशि को सीएम रिलीफ फंड में दान करने की अपील की है.

शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये की बातचीत
शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये की बातचीत

By

Published : Apr 10, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:42 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईफा आयोजन में खर्च होने वाली राशि को कोराना आपदा से निपटने के लिए सीएम रिलीफ फंड में दान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'प्रदेश में एक बड़ा आयोजन आईफा होने वाला था, इसके प्रायोजक अगर आयोजन में व्यय होने वाली राशि को सीएम रिलीफ फंड में दान करते हैं, तो इससे प्रदेश की जनता को मदद मिल सकेगी'.

बता दें कि, कांग्रेस की पूर्व सरकार प्रदेश में आईफा अवॉर्ड कराने जा रही थी. जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी. इस अवॉर्ड शो को प्रमोट करने के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भोपाल आए थे. लेकिन सत्ता परिवर्तन और कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने की वजह से इस अवॉर्ड फंक्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 15 जिलों के हॉट-स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह सील किया जाएं. कोरोना से प्रभावित भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पहले ही पूरी तरह से सील किया जा चुका है . हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं दूध आदि की सप्लाई जिला प्रशासन के माध्यम से की जाएगी . इन क्षेत्रों में आना-जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि, कहीं भी सप्लाई चेन प्रभावित न हो. सीएम ने इस दौरान कहा कि, टेलीमेडिसिन के माध्यम से देशभर के चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगों के इलाज की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है. सभी जिलों में कलेक्टर इस सेवा का लाभ लोगों को दिलाएं और स्थानीय चिकित्सकों को भी इससे जोड़े.

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details