भोपाल:लाडली बहनों को खुश करने के बाद अब सरकारी महिलाओं की सरकारी छुट्टियों में 7 दिन और बढ़ाने की सौगात दी है. अब इनको 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक छुट्टी ज्यादा मिलेगी. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कंधे से कंधा लगाकर काम करने वाली महिलाओं को घर की जिम्मेदारी भी संभालना पड़ती है तो उन्हें सरकारी महिला कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश की अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी.
महिला दिवस के मौके पर कई और एलान किया: राज्य की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई कर रही छात्राओं को डिजिटल और वित्तीय लिटरेसी, अंग्रेजी कम्युनिकेशन का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण भी देने की घोषणा की है. राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे.