मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सीएम ने कहा- मंथन से निकला विष मैं पीयूंगा - भोपाल न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा है कि, मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने जा रहा है. आनंदीबेन पटेल आज शपथ लेंगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से निकला विष मैं पीयूंगा और अमृत सबको दिया जाएगा.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 1, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 4:28 PM IST

भोपाल।लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. 'किल कोरोना' कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, आनंदीबेन पटेल आज शपथ लेंगी और मंत्रिमंडल का विस्तार कल होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा मंथन हुआ है. मंथन में जो भी अमृत निकलेगा वो सभी में बांटा जाएगा और जो विष निकलेगा वो मैं खुद पीयूंगा. शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से मशक्कत चल रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत 2 दिन दिल्ली में रुके थे. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा को भी दिल्ली बुला लिया गया था.

मंत्रिमंडल में चौंकाने वाले नामों को मिल सकती है जगह

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं. माना जा रहा है कि, मंत्रिमंडल विस्तार में कई पुराने चेहरों को दरकिनार कर नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. हालांकि क्षेत्र के हिसाब से देखा जाए तो, भोपाल से रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, इंदौर से उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, निमाड़ से यशपाल सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह पटेल, बुंदेलखंड से एससी कोटे के हरिशंकर खटीक पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, ग्वालियर चंबल से अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाहा, महाकौशल से अशोक रोहाणी के नाम शामिल हो सकते हैं. इसी तरह सिंधिया गुट से डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, इमरती देवी, प्रदुमन सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बिसाहूलाल सिंह, एदल सिंह कंसाना, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग के नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 1, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details