भोपाल।सीएम शिवराज व वीडी शर्मा ने वन टू वन चर्चा के दौरान विधायकों से खुद का फीडबैक लिया. विधायकों से पूछा कि आपने अभी तक अपने क्षेत्र में कौन सी उपलब्धि हासिल की और जनता के बीच आपकी क्या छवि है. यह भी पूछा गया कि आपको किस आधार पर फिर से टिकट मिलना चाहिए. सीएम शिवराज सभी विधायकों की रेटिंग बनाने में जुटे हैं. इसी के आधार पर आगामी विधानसभा का टिकट तय होगा.
सीएम शिवराज की रेटिंग है खास :मध्यप्रदेश में मिशन 2023 के लिए बीजेपी व कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है. हाल ही में कमलनाथ ने अपने विधायकों को बुलाई थी. इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी की स्थानीय स्तर पर कमजोरियों का खाका बनाकर उस पर काम शुरू कर दिया है. अब बीजेपी ने फिर अपने विधायकों को सीएम निवास बुलाया और उनके काम का लेखाजोखा मांगा. सीएम निवास पर विधायकों को जिलेवार बुलाया गया और उनके काम की समीक्षा की गई. सीएम शिवराज विधायकों को उनके काम के आधार पर नंबर देंगे. बताया जाता है कि सीएम की माइनस मार्किंग विधायकों को भारी पड़ सकती है.
रेटिंग से ही तय होगी टिकट :रेटिंग के आधार पर ही आने वाले चुनाव में विधायकों की टिकट तय होगी. बताया जाता है कि पार्टी ने और खासतौर पर सीएम शिवराज ने विधानसभा में विधायक की छवि, जनता के बीच व्यवहार, किसी अवैध धंधे में लिप्तता के साथ अन्य रिपोर्टिंग करा ली है. इस रेटिंग का 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान अहम रोल होगा. इसी रेटिंग से विधायक की परफार्मेंस तय होगी.