मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी उपचुनाव: CM शिवराज और वीडी शर्मा ने विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - State President VD Sharma

उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.

bhopal
वीडी शर्मा-शिवराज सिंह

By

Published : Aug 16, 2020, 3:55 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पहले दौर में 6 विधानसभा सीटों पर अधिकारियों से चर्चा की. जिसमें गोहद, ग्वालियर दोनों सीट, मेहगांव और डबरा के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों के लिए काम रुका हुआ था, लेकिन अब फिर शुरू हो गया है. कल और आज अलग-अलग बैठकें हो रही हैं. जिसमें अलग-अलग समय पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी.

अशोक नगर, मुरैना और गुना की सीटों पर तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है. वहीं पार्टी में नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है, कोई बगावत नहीं है. मौजूदा समय में लोग बीजेपी की तरफ दौड़ते चले आ रहे हैं.

आपको बता दें पिछले 15 से 20 दिन से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गतिविधियों पर रोक लग गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के स्वस्थ होने के बाद फिर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है और एक बार फिर 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details