मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को सीएम शिवराज ने बताया 'लोकतंत्र की हत्या' - महाराष्ट्र सरकार

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया, और इस गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई.

Shivraj-Arnab
शिवराज-अर्नब

By

Published : Nov 4, 2020, 4:13 PM IST

भोपाल। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उनपर 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. वहीं जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट करते हुए आपत्ति जताई है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का पाप किया है. लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की मैं कड़ी निंदा करता हूं.

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अर्नब गोस्वामी के साथ आज जो हुआ है, ये पत्रकारिता जगत के लिए एक काला दिन है.उनके बेटे के ऊपर अटैक करना, उनके घर से उनको घसीट कर ले जाना और वह भी एक ऐसे केस में जो 2018 में बंद हो गया था. अगर आज हम एकजुट नहीं होंगे तो कल बारी हम सबकी है.

वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार का असली चेहरा अब सामने आने लगा है. आज महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं, प्रेस अपने विचार नहीं रख सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details