भोपाल। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उनपर 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. वहीं जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट करते हुए आपत्ति जताई है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का पाप किया है. लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की मैं कड़ी निंदा करता हूं.