मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में आने वाले समय में होंगे नेशनल गेम्स, जानिए CM शिवराज का DSP वाला ऑफर - Anurag Thakur Will Honor 28 MP Sports Talents

मध्यप्रदेश में आने वाले समय में नेशनल गेम्स हो सकते हैं, मध्य प्रदेश मेजबानी करने के लिए मेरिट लिस्ट में है... यह कहना है केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर का. वहीं ओलंपिक में देश की मेजबानी के सवाल पर अनुराग ठाकुर का कहना था कि भारत हर तरह से बड़े आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार है. अनुराग ठाकुर खेल अलंकरण समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के लिए भोपाल आए थे.

shikhar khel alankaran samaroh
मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह

By

Published : Dec 27, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 8:09 AM IST

मध्यप्रदेश में होंगे नेशनल गेम्स

भोपाल।मध्यप्रदेश के शिखर खेल अलंकरण समारोह का आयोजन भोपाल के रविंद्र भवन में किया गया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी को लेकर मप्र की तैयारियों से संतुष्ट हूं, यहां खेलो को लेकर विश्व स्तरीय सुविधाएं है. मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब खेलों के लिए भी विकसित हो रहा है. देश मे सबसे खूबसूरत यहां शूटिंग रेंज है, तो घुड़सवारी सेंटर भी सबसे बेहतर है. जितना सुना था उससे ज्यादा अच्छे खेल के मैदान मध्यप्रदेश में है. इसके आगामी नेशनल गेम्स को लेकर मप्र की मेजबानी को लेकर एक सवाल के जबाब में कहा उन्होंने कहा कि मप्र नेशनल गेम्स के लिए मेरिट पर है.

DSP बनने का मौका:कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "खेलो में पैसे की कमी आड़े आगे नहीं आएगी, प्रदेश मे जो खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स में जो पदक लेकर आएगा, उसे डीएसपी का पद देंगे. इसके अलावा जो खिलाड़ी खेलो इंडिया में पदक लाएगा, उसे ट्रेनिग के लिए 5 -5लाख साल दिए जाएंगे."

खेलेगा मध्यप्रदेश, सरकार का टार्गेट BJP करेगी पूरा, पार्टी सिखाएगी बच्चों को गली मुहल्ले में गिल्ली-डंडा खेलना

लोगो रहा खास:कार्यक्रम में खेलो इंडिया के लोगो का शुभारंभ भी यह किया गया, जिसमें चीता, विधानसभा, महाकाल, शामिल दिखे. इस दौरान बताया गया कि खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया गया और जो खिलाड़ी बाहर थे, उनके माता-पिता को यह अवार्ड लिया.

ये हुए पुरस्कृत:
एकलव्य पुरस्कार की लिस्ट
क्याकिंग-कैनोइंग में सुषमा वर्मा.
सॉफ्ट टेनिस में तुषिता सिंह.
वूशु में स्पर्श खरे
घुड़सवारी में अर्जुन सिंह
एथलेटिक्स में सुनील डावर.
बैडमिंटन (दिव्यांग) गौरांशी शर्मा

सेलिंग में राममिलन यादव
फेन्सिंग में अंकित शर्मा
तीरंदाजी में अनुराधा अहिरवार
शूटिंग में प्रीति रजक.
ताईक्वांडो में शशांक पटेल
हॉकी में साधना सेंगर
पावरलिफ्टिंग में ध्रुवराज कुर्रे.

Dragon Boat Ramanch: अब चम्बल के पानी पर दौड़ेगा ड्रैगन, वॉटर स्पोर्ट्स में बढ़ रही भिंड के युवाओं की रुचि..

विक्रम पुरस्कार2020 की लिस्ट
कैनो स्लालम विश्वजीत सिंह
शूटिंग में सुनिधी चौहान
कराटे में निधि नन्हेट
घुड़सवारी में परिधि जोशी
बॉक्सिंग में मंजू बम्बोरिया

सेलिंग में एकता यादव
हॉकी विवेक सागर प्रसाद
बास्केटबॉल हर्षवर्धन तोमर
मल्लखंब में पूजा मालवीय
पैरा कैनो में प्राची यादव

विश्वामित्र पुरस्कार 2020की लिस्ट
पैरा एथलेटिक्स एवं तैराकी में वीरेन्द्र डबास
तीरंदाजी में रिचपाल सिंह सलारिया
हॉकी में डॉ. हबीब हसन

स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार 2020
मल्ल्खंब में वैष्णवी कहार

लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार 2020 से अभय छजलानी, पद्मश्री तथा पूर्व अध्यक्ष इंदौर टेबल टेनिस संघ को पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2022, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details