मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर जताया दुख - मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत

मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर दुख जताया है.

CM Shivraj and Narendra Singh Tomar
सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jun 14, 2020, 4:30 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वो 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर्स में से थे. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर दुख जताया है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि 'रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई.' युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को ये पीड़ा सहन करने की शक्ति दे, विनम्र श्रद्धांजलि!

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट में कहा कि 'बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

बताया जा रहा है कि वो पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. वहीं सुशांत के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details