मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, CM शिवराज, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि - CM Shivraj and Kamal Nath paid tribute to Ajit Jogi

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया, उनके निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अजीत जोगी के निधन पर दुख जताया है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 29, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:13 PM IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. हालत बिगड़ने पर अजीत जोगी को 9 मई को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. आज जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अजीत जोगी के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी है.

सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से दुःखी हूं. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अजीत जोगी के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ, वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

Last Updated : May 29, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details